BJP नेता संबित पात्रा ने डोनेट किया ब्‍लड प्‍लाज्‍मा, फोटो शेयर कर लोगों से किया ये अनुरोध

By: Pinki Mon, 06 July 2020 2:33:34

BJP नेता संबित पात्रा ने डोनेट किया ब्‍लड प्‍लाज्‍मा,  फोटो शेयर कर लोगों से किया ये अनुरोध

बीजेपी प्रवक्‍ता संबित पात्रा ने ब्‍लड प्‍लाज्‍मा डोनेट किया है। उन्‍होंने साइबर सिटी के मेदांता हॉस्पिटल में प्‍लाज्‍मा डोनेट किया। संबित पात्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी फोटो शेयर की और लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाजपा के सभी कार्यकर्त्ताओं को सेवाभाव का मंत्र दिया है ..इससे प्रेरित हो एवं हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी से आशीर्वाद प्राप्त कर मैंने आज PLASMA donation किया।
अनुरोध है COVID से स्वस्थ हुए सभी जो फ़िट है वो प्लाज़्मा दें।

दरअसल, बीते 29 मई को कोविड-19 (Covid-19) के लक्षण दिखने के बाद बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि, इलाज के बाद उन्हें 9 मई को अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी। इसकी जानकारी खुद संबित पात्रा ने दी थी। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा था कि आप सभी के आशीर्वाद और प्रार्थना के बल से मैं स्वास्थ्य लाभ कर अपने घर लौटा हूं। संपूर्ण रूप से ठीक होने में और थोड़ा वक्त लगेगा। आपके आशीर्वाद के लिए मेरा दंडवत् प्रणाम।

medanta hospital,bjp,sambit patra,plasma donet,arvind kejriwal,coronavirus,delhi news , गुरुग्राम, मेदांता अस्पताल, बीजेपी, सांबित पात्रा, प्लाजमा डोनेट

बता दें कि कोरोना संक्रमितों में प्‍लाज्‍मा थेरेपी के काफी हद तक कारगर होने की बात सामने आई है। इसके बाद से अनेक मंचों और स्‍तरों पर कोरोना से उबरे स्‍वस्‍थ लोगों से प्‍लाज्‍मा डोनेट करने की अपील की जा रही है।

उधर, मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हफ्ते हमने कोरोना प्लाज्मा बैंक शुरु की थी। चार पांच दिन में इसकी काफी डिमांड काफी ज्यादा है। हालांकि, इसे डोनेट करने वालों की संख्या कम है। अगर डोनेट करने वालों की संख्या नहीं बढ़ी तो प्लाज्मा का स्टॉक खत्म हो जाएगा। मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे प्लाज्मा डोनेट करने के लिए आगे आएं। सीएम केजरीवाल ने लोगों को यह भी याद दिलाया कि प्लाज्मा डोनेट करने वालों को सरकार हर सुविधा देने को तैयार है। अगर किसी शख्स को प्लाज्मा डोनेट करना है तो वह सरकार को बताए। उस शख्स को ILBS हॉस्पिटल पहुंचाने का सारा जिम्मा सरकार उठाएगी। सरकार प्लाज्मा दान करने वाले के घर तक टैक्सी भेजेगी, ताकि वह आसानी से ILBS अस्पताल पहुंच सके। यह प्लाज्मा बैंक नॉन कोविड अस्पाल में बनाए गए हैं। ऐसे में लोगों को डरने की जरूरत नहीं है कि उन्हें संक्रमण होगा।

बता दें कि देश में कोरोना वायरस का कहर चरम पर है और इसके संक्रमण के 6.97 लाख मामलों के साथ भारत इस महामारी से सबसे अधिक प्रभावित देशों की सूची में अमेरिका तथा ब्राजील के बाद अब तीसरे स्थान पर आ गया है। कोरोना के संक्रमण से प्रभावित देशों में अमेरिका 29.82 लाख मामलों के साथ पहले स्थान पर है जबकि ब्राजील में इसके संक्रमितों की संख्या 16.04 लाख है और यह दूसरे स्थान पर है। इसी क्रम में 6.97 लाख मामलों के साथ भारत रूस को पीछे छोड़कर अब तीसरे स्थान पर आ गया है। रूस में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6.81 लाख है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश भर में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 24 हजार 248 नए मामले सामने आए हैं जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,97,836 हो गई है।

ये भी पढ़े :

# मध्य प्रदेश / बिना मास्क पहने दिखाई दिए स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

# होटल में क्वारंटीन के दौरान चल रहा रहा था सेक्स रैकेट, हजारों लोगों में संक्रमण फैलने का खतरा

# दिल्ली / केजरीवाल की अपील- प्लाज्मा डोनेट करने के लिए आगे आएं लोग, सरकार की ओर से दी जाएगी सुविधा

# दिल्ली / केजरीवाल बोले- अब तक 72 हजार मरीज हुए ठीक, अस्पतालों में कम हो रही है कोरोना मरीजों की संख्या; 100 में 11 लोग निकल रहे संक्रमित

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com